स्टेट बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद की भर्ती परीक्षा 2025 के लिए Exam Syllabus की पूरी जानकारी और PDF डाउनलोड लिंक पाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। इसमें परीक्षा पाठ्यक्रम अधिकतर बैंकिंग Exams के सामान ही है पर कुछ सब्जेक्ट्स में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए SBI PO के ऑफिसियल सिलेबस की डिटेल जानना आवश्यक है।
SBI PO Exam Syllabus PDF in Hindi
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कराये जाने वाले इस PO (Probationary Officer) एग्जाम में दो चरणों Prelims और Mains में परीक्षा होती है। इसमें प्रारंभिक यानी Pre एग्जाम 60 मिनट का, प्रश्नों की संख्या 100 और कुल मार्क्स 100 होते हैं। वहीं बात करें Mains परीक्षा की तो ये 3 घंटे की होती है, जिसमें प्रश्नों की संख्या 155 और कुल मार्क्स 200 होते हैं।
2025 में चल रही SBI PO भर्ती में Pre (प्रारंभिक) परीक्षा हो चुकी है, अब Mains Exam होना बाकी है। हालाँकि हमने यहाँ प्री और मेन्स दोनों का सिलेबस दिया है। आप देख सकते हैं –
SBI PO Prelims Exam Syllabus PDF in Hindi 2025
सबसे पहले आपको प्री एग्जाम के सिलेबस के बारे में बताते हैं, इसमें परीक्षा में आने वाले subjects जैसे Reasoning, Quantitative Aptitude, English Language के साथ साथ उसके अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बताया है, ताकि आपको समझने में आसानी हो –
| Section | Topics |
|---|---|
| Reasoning Ability (तर्क क्षमता) | Blood Relations (रक्त संबंध) Input-Output (इनपुट-आउटपुट) Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग) Coded Inequalities (कोडित असमानताएँ) Seating Arrangement (बैठने की व्यवस्था) Puzzle (पहेली) Alphanumeric Series (अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला) Alphabet Test (वर्णमाला परीक्षण) Logical Reasoning (तार्किक तर्क) Data Sufficiency (डेटा पर्याप्तता) Tabulation (सारणी) Syllogism (न्याय) Statement & Conclusions (वाक्य एवं निष्कर्ष) |
| Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) | Simplification (सरलीकरण) Profit & Loss (लाभ और हानि) Mixture & Alligation (मिश्रण और आरोप) Simple Interest (साधारण ब्याज) Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज) Surds & Indices (कर्णी और सूचकांक) Work & Time (कार्य और समय) Time & Distance (समय और दूरी) Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere (मापन – बेलन, शंकु, गोला) Data Interpretation (डेटा व्याख्या) Ratio & Proportion (अनुपात और समानुपात) Percentage (प्रतिशत) Number System (संख्या प्रणाली) Sequence & Series (अनुक्रम और श्रृंखला) Permutation & Combination (क्रमचय और संयोजन) Probability (संभावना) |
| English Language (अंग्रेजी भाषा) | Reading Comprehension (रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन) Cloze Test (क्लोज टेस्ट) Para Jumbles (पैरा जंबल्स) Miscellaneous (विविध) Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरें) Multiple Meaning / Error Detection (एकाधिक अर्थ / त्रुटि पहचान) Paragraph Completion (पैराग्राफ पूरा करना) |
SBI PO Mains Exam Syllabus PDF in Hindi 2025
प्री Exam में Qualify करने वाले अभ्यर्थी Mains एग्जाम के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को जारी रख सकते हैं –
| Section | Topics |
| डेटा विश्लेषण (Data Analysis & Interpretation) | सारणीबद्ध ग्राफ (Tabular Graph) लाइन ग्राफ (Line Graph) पाई चार्ट (Pie Chart) बार ग्राफ (Bar Graph) रडार ग्राफ केस-लेट (Radar Graph Case-let) मिसिंग केस डीआई (Missing Case DI) लेट इट केस डीआई (Let It Case DI) डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency) संभावना (Probability) क्रमचय और संयोजन (Permutation & Combination) |
| तर्क (Reasoning & Computer Aptitude) | मौखिक तर्क (Verbal Reasoning) न्यायवाक्य (Syllogism) वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था (Circular Seating Arrangement) रैखिक बैठने की व्यवस्था (Linear Seating Arrangement) डबल लाइनअप (Double Lineup) शेड्यूलिंग (Scheduling) इनपुट-आउटपुट (Input-Output) रक्त संबंध (Blood Relations) दिशाएँ और दूरियाँ (Directions & Distances) क्रमबद्धता और रैंकिंग (Ordering & Ranking) डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency) कोडिंग और डिकोडिंग (Coding-Decoding) कोडित असमानताएँ (Coded Inequalities) कार्रवाई का तरीका (Course of Action) महत्वपूर्ण तर्क (Critical Reasoning) विश्लेषणात्मक और निर्णय लेना (Analytical & Decision Making) |
| अंग्रेजी भाषा (English language) | रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension) व्याकरण (Grammar) शब्दावली (Vocabulary) मौखिक क्षमता (Verbal Ability) शब्द संघटन (Word Association) वाक्य सुधार (Sentence Correction) पैरा जंबल्स (Para Jumbles) क्लोज टेस्ट (Cloze Test) त्रुटि पहचान (Error Detection) रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks) |
| सामान्य जागरूकता | वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness) करंट अफेयर्स (Current Affairs) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) स्थैतिक जागरूकता (Static Awareness) बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता (Banking and Financial Awareness) |
| कंप्यूटर योग्यता | इंटरनेट (Internet) मेमोरी (Memory) कीबोर्ड शॉर्टकट (Keyboard Shortcuts) कंप्यूटर संक्षिप्त नाम (Computer Abbreviations) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) नेटवर्किंग (Networking) कंप्यूटर फंडामेंटल/शब्दावली (Computer Fundamentals/Terminology) |
इस पोस्ट में हमने स्टेट बैंक PO एग्जाम के प्री और मैन्स दोनों में विभाग द्वारा घोषित syllabus की जानकारी दी है। उम्मीद है यह पोस्ट सभी अभ्यर्थियों के लिए हेल्पफुल साबित होगा।

Hi, I’m Deepkant Srivastava from Amethi, Uttar Pradesh. I’ve been a full-time content creator since 2020, and over the years, I’ve written thousands of articles on career and education topics. At NextExamNews.com, my goal is to share accurate, easy-to-understand, and trustworthy information that helps students and aspirants across India.
I love exploring AI, digital tools, and new tech trends, and I often share insights and tutorials through my social media videos. To know more about me or explore our services, visit DigiCrafto.com & Social Handles ⬇️
