आरआरबी पीआरटी 2025 परीक्षा की तिथि, जाने कब होगा एग्जाम?

RRB यानी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से प्राथमिक शिक्षक (PRT) पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर, आवेदक छात्रों में एग्जाम date घोषित होने का इन्तजार बना हुआ है। इसकी आवेदन प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी हो चुकी है। तो आरआरबी पीआरटी 2025 परीक्षा की तिथि क्या होगी, सिलेबस क्या रहेगा, और चयन किस आधार पर किया जाएगा आदि जानकारी इस पोस्ट में आप पढ़ सकते हैं –

RRB PRT परीक्षा 2025 की परीक्षा तिथि की ताजा सूचना –

अभी तक RRB की ओर से PRT परीक्षा 2025 की तिथि घोषित नहीं की गई है। हालांकि, आधिकारिक नोटिसों और खबरों के अनुसार यह साफ हो चुका है कि परीक्षा की तारीख बहुत जल्द जारी की जाएगी। अनुमानित डेट अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितम्बर माह में हो सकती है। परीक्षा तिथि घोषित होते ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी, जो परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  Maharashtra TAIT Result 2025 Declared, Direct link to Check

आरआरबी पीआरटी 2025 भर्ती की मुख्य बातें

RRB द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 753 पदों की घोषणा की गई है। इनमें PRT के साथ-साथ PGT, TGT, म्यूजिक टीचर जैसे अन्य शिक्षकीय पद भी शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2025 तक चली थी। बोर्ड ने 12 जुलाई 2025 से आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक करने का आप्शन चालू कर दिया था, जिसमे यह देखने के लिए दी गई थी कि उनका फॉर्म स्वीकार हुआ है या नहीं।

Main Points Details
भर्ती बोर्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम प्राथमिक शिक्षक (PRT)
कुल रिक्तियाँ 753
आवेदन तिथि 7 जनवरी से 28 फरवरी 2025
आवेदन स्थिति लिंक 12 जुलाई 2025 को जारी
पात्रता योग्यता केवल D.El.Ed / B.El.Ed / Special Diploma
B.Ed धारकों की पात्रता अमान्य (Supreme Court के आदेश अनुसार)
परीक्षा मोड कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT)
कुल प्रश्न/अंक 100 प्रश्न, 100 अंक
नकारात्मक अंकन 1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर
परीक्षा अवधि 90 मिनट
परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड परीक्षा से ~10 दिन पहले
चयन प्रक्रिया CBT + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इंटरव्यू नहीं रखा गया
यह भी पढ़ें -  GATE 2026 रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

 

परीक्षा पैटर्न और विषयवार अंक वितरण

RRB PRT परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट होगी।

प्रश्नों का वितरण इस प्रकार होगा:

व्यावसायिक क्षमता – 50 अंक
सामान्य जागरूकता – 15 अंक
सामान्य बुद्धि और तर्क – 15 अंक
गणित – 10 अंक
सामान्य विज्ञान – 10 अंक

सिलेबस में विषय संबंधित ज्ञान के अलावा टीचिंग मेथड्स, करंट अफेयर्स, इतिहास, रीजनिंग, गणित और बेसिक साइंस जैसे टॉपिक्स शामिल किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया और कट-ऑफ से जुड़ी जानकारी

उम्मीदवारों का चयन सिर्फ उनके CBT स्कोर के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार shortlisting की जाएगी और इसके बाद document verification होगा। कोई interview या अतिरिक्त चरण शामिल नहीं है। अंतिम merit list डॉक्यूमेंट्स की पुष्टि के बाद जारी की जाएगी और फिर appointment process आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें -  LIC AAO Recruitment 2025 Notification - हिंदी में

Related Helpful Links

Leave a Comment