Latest LIC AAO Syllabus 2025 – क्या पढ़ना है? Complete Prelims + Mains Guide

LIC AAO भर्ती परीक्षा 2025 दो मुख्य चरणों में आयोजित होगी – प्रीलिम्स और मेन्स। दोनों परीक्षाएँ ऑनलाइन होंगी और अलग–अलग पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएँगी। इस पोस्ट में आप Latest LIC AAO Syllabus 2025 की डिटेल्स पढ़ सकते हैं –

LIC AAO Exam Pattern 2025

Preliminary Exam (Prelims)

प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी और इसमें तीन सेक्शन होंगे। हर सेक्शन के लिए अलग समय निर्धारित है। अंग्रेजी भाषा का पेपर केवल क्वालिफाइंग होगा और इसके अंक मेरिट में शामिल नहीं किए जाएँगे।

Section No. of Questions Marks Duration
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
English Language* 30 30 20 minutes
Total 100 70 60 minutes

Main Exam (Mains)

मेन्स परीक्षा दो भागों में होगी – ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव।

  • Objective Test: 120 minutes
  • Descriptive Test: 30 minutes
यह भी पढ़ें -  Download Rmlau admit card 4th semester (by roll number)
Section No. of Questions Marks Duration
Reasoning Ability 30 90 40 minutes
Data Analysis & Interpretation 30 90 40 minutes
General Awareness/Current Affairs 30 60 20 minutes
Insurance & Financial Market Awareness 30 60 20 minutes
Total Objective 120 300 2 hours
Descriptive English (Essay, Letter) 2 25 30 minutes

स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर और लीगल पोस्ट्स के लिए प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन और डिस्क्रिप्टिव लीगल राइटिंग भी शामिल किया जाएगा।

LIC AAO Syllabus 2025 (सेक्शन वाइज)

Reasoning Ability

इस सेक्शन में बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangements), पज़ल्स, सिलॉजिज्म, कोडिंग–डिकोडिंग, असमानता (Inequality), ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन टेस्ट, इनपुट–आउटपुट और लॉजिकल रीजनिंग जैसे टॉपिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  SBI PO Prelims Result 2025 कब आएगा (expected date)

Quantitative Aptitude

क्वांट में सिंप्लीफिकेशन, नंबर सीरीज़, डेटा इंटरप्रिटेशन, अनुपात और औसत, समय और कार्य, गति व दूरी, लाभ–हानि, प्रतिशत, मिश्रण, ब्याज, प्रायिकता, परिमेय–संचय और ज्यामिति (Mensuration) जैसे टॉपिक पूछे जाएँगे।

English Language

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज़ टेस्ट, एरर डिटेक्शन, सेंटेंस करेक्शन, पैराजंबल्स, शब्दावली (Synonyms/Antonyms), फिलर्स, मुहावरे, वॉइस और स्पीच परिवर्तन पर आधारित प्रश्न होंगे।

General Awareness & Current Affairs

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ, भारतीय अर्थव्यवस्था, संविधान, सरकारी योजनाएँ, पुरस्कार–सम्मान, महत्वपूर्ण दिन, खेल, पुस्तकें–लेखक और बैंकिंग/फाइनेंशियल न्यूज़ इसमें आएंगे।

Insurance & Financial Market Awareness

बीमा का इतिहास, कॉन्सेप्ट्स, फाइनेंशियल मार्केट टर्म्स, आरबीआई–सेबी–आईआरडीएआई, नीतियाँ, बैंकिंग और इंश्योरेंस टर्मिनोलॉजी पर प्रश्न पूछे जाएँगे।

Professional Knowledge (Specialist Posts)

सीए, सीएस, लॉ, आईटी, एक्चुरियल आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रोफेशनल विषय शामिल होंगे।

Descriptive English

मेन्स में एसे राइटिंग और लेटर राइटिंग (फॉर्मल व इन्फॉर्मल) शामिल होगा। यह भाग उम्मीदवार की लेखन क्षमता को आंकने के लिए रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  Check MP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result

Related Helpful Links

Leave a Comment