IOB LBO Admit Card 2025 डाउनलोड करें – Hall Ticket जारी, 12 July Exam

Telegram Group Join Now

भारतीय ओवरसीज़ बैंक (IOB) ने Local Bank Officer (LBO) Exam 2025 के लिए admit cards जारी कर दिए हैं। जो candidates ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना hall ticket अब आधिकारिक वेबसाइट (iob.in) से डाउनलोड कर सकते हैं और यह exam centre पर verification के लिए ले जाना अनिवार्य है। 

IOB LBO Admit Card 2025 Released –

IOB LBO exam के Admit Card  5 July 2025 को जारी हो चुके हैं। इसकी परीक्षा 12 July 2025 को होनी है। इस भर्ती में कुल 400 Local Bank Officer के पद भरे जाएंगे और इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी discipline में graduation होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार age relaxation भी लागू होगा। इन सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा आपको इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

ऐसे डाउनलोड करें IOB LBO का Admit Card

  1. IOB की official website (iob.in) पर जाएँ।

  2. होमपेज पर “Careers” या “Recruitment” सेक्शन ढूँढें।

  3. “IOB LBO Admit Card 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।

  4. अपना Registration Number और Date of Birth दर्ज करें।

  5. Submit करें, admit card PDF डाउनलोड करें और साफ़ कॉपी प्रिंट कर लें।

IOB LBO Call Letter डाउनलोड कैसे करें?

Candidates अब अपना IOB LBO Call Letter (hall ticket) iob.in पर लॉगिन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने Registration Number और Date of Birth/Password दर्ज करें, और फिर PDF admit card डाउनलोड कर प्रिंट कर लें

एग्जाम से जुड़ी सूचना

परीक्षा के दिन आपको admit card की प्रिंट कॉपी एवं एक original photo ID (Aadhaar, PAN, Voter ID, Passport, Driving License आदि) साथ लेकर जाना होगा, Reporting Time के अनुसार admit card पर दिए समय से कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है, तथा admit card पर लिखी सभी guidelines, जैसे COVID-19 safety protocols का पालन करना होगा; आवश्यक दस्तावेज़ न लेने पर आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Leave a Comment