GATE 2026 के लिए 28 सितम्बर के बाद आवेदन करने पर इतनी लगेगी लेट फीस,

नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी 2026 में GATE Exam देने का सोंच रहे हैं तो आपके लिए यह अपडेट काफी महत्त्वपूर्ण है क्यों कि आवेदन गेट एग्जाम के लिए application फॉर्म अभी लाइव हैं। इस बार IIT Guwahati द्वारा GATE 2026 का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 28 सितम्बर 2025 के बाद भरे जाने वाले एप्लीकेशन के साथ लेट फीस भी देनी होगी और इसकी आखिरी डेट 9 अक्टूबर 2025 तक होगी।

28 सितम्बर के बाद GATE Exam में अप्लाई करने पर लेट फीस की तो यह 500 रुपये होगी। यानी आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित फीस 1000 रुपये के साथ 500 लेट फीस और अन्य वर्ग के लिए निर्धारित फीस 2000 रुपये के साथ 500 रुपये लेट फीस देनी होगी।

GATE Exam 2026 के मुख्य बिंदु इस टेबल में देखें –

Main Points Key Details
2026 में आयोजक IIT गुवाहाटी
आवेदन की शुरुआत 28 अगस्त 2025 से
आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 (बिना लेट फीस) के
लेट फीस के साथ आवेदन 9 अक्टूबर 2025 तक
परीक्षा तिथियाँ यहाँ देखें (ऑफिसियल लिंक)
ऑनलाइन Application लिंक goaps.iitg.ac.in/login
आवेदन शुल्क (महिला/SC/ST/PwD) ₹1000 (नियमित), ₹1500 (लेट फीस सहित)
आवेदन शुल्क (अन्य कैटेगरी) ₹2000 (नियमित), ₹2500 (लेट फीस सहित)
कुल पेपर 30
परीक्षा माध्यम ऑनलाइन
प्रश्न प्रकार MCQ, MSQ, NAT
परीक्षा भाषा अंग्रेज़ी
परीक्षा समय 3 घंटे

NextExamNews.com पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद! विभिन्न परीक्षाओं से जुड़ी विश्वसनीय और सटीक अपडेट के लिए आप नोटिफिकेशन चालू कर सकते हैं।

Leave a Comment