Check Cg Vyapam Pre Bed Result 2025: रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने Pre B.Ed परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1.90 लाख आवेदन आए थे, जिनमें से 1,26,808 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब परीक्षार्थी अपना रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और फाइनल उत्तर कुंजी (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें Cg Vyapam Pre Bed Result 2025

अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपनी प्रोफाइल में लॉग इन करके पूरा रिजल्ट चेक क सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अपनी प्रोफाइल पर लॉग इन करने के लिए इस लिंक पर जाएँ – vyapamprofile.cgstate.gov.in/online

प्रवेश प्रक्रिया: कब शुरू होगी काउंसलिंग?

इस बार करीब 1.26 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि B.Ed की कुल सीटें 14,400 (पिछले साल) थीं। हालांकि कुछ B.Ed कॉलेजों को इस बार मान्यता नहीं मिली है, इसलिए सीटों की संख्या घट सकती है।
अब छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए प्रवेश मिलेगा, जो कि अगले महीने से शुरू हो सकती है।

रिजल्ट के साथ जारी हुई मेरिट लिस्ट और फाइनल उत्तर कुंजी

CG Vyapam ने रिजल्ट के साथ-साथ Final Answer Key और Combined Merit List भी जारी कर दी है। इससे पहले 10 जून 2025 को मॉडल उत्तर कुंजी जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियाँ मांगी गई थीं। उन सभी आपत्तियों की जांच के बाद अब अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

टॉपर्स में इन छात्रों ने मारी बाज़ी

मेधा सूची के अनुसार, इन छात्रों को सर्वाधिक अंक मिले हैं:

रिजल्ट से जुड़ी जरूरी बातें

  • रिजल्ट मेरिट आधारित है

  • केवल Pre B.Ed का रिजल्ट घोषित हुआ है

  • D.El.Ed के परिणाम भी इसी वेबसाइट पर जल्द घोषित होंगे

  • रिजल्ट के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा

  • फाइनल सीट अलॉटमेंट मेरिट और काउंसलिंग रैंक के आधार पर होगा

22 मई को हुई थी परीक्षा, दो पालियों में आयोजित

CG Pre B.Ed और Pre D.El.Ed की परीक्षा 22 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

  • प्री B.Ed परीक्षा: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक

  • प्री D.El.Ed परीक्षा: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक
    फिलहाल सिर्फ Pre B.Ed का रिजल्ट जारी हुआ है, D.El.Ed का परिणाम जल्द आएगा।

जरुरी लिंक्स –

छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) – Official Website 

Result जारी होने की सूचना – ऑफिसियल लिंक 

रिजल्ट चेक करने का लिंक – check result

Leave a Comment