AIBE 20 Notification 2025: एग्जाम कब होगा? Latest News

Telegram Group Join Now

Bar Council of India (BCI) जल्द ही AIBE 20 (XX) यानी 20वीं All India Bar Examination (AIBE) 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। देशभर के लॉ ग्रेजुएट्स इस एग्जाम की डेट, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, फीस स्ट्रक्चर और एग्जाम प्रोसेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

AIBE 20 Exam Notification 2025

आपको बता दें अभी तक BCI ने AIBE 20 के लिए कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। सभी कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट और भरोसेमंद एजुकेशन पोर्टल्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है ताकि जैसे ही नोटिफिकेशन आए, रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा सके।

संभावित एग्जाम डेट

पिछले ट्रेंड्स के हिसाब से AIBE 20 का एग्जाम सितंबर 2025 में होने की संभावना है। हालांकि कुछ अनुमानों के अनुसार यह जुलाई या दिसंबर में भी हो सकता है। इसलिए कैंडिडेट्स को किसी भी समय के लिए तैयार रहना चाहिए।

Eligibility Criteria

AIBE 20 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 साल या 5 साल का LLB डिग्री होनी चाहिए। और किसी भी State Bar Council में एनरोलमेंट अनिवार्य है।

एग्जाम देने की कोई लिमिट नहीं है और ना ही कोई अधिकतम उम्र की सीमा है। Final Year Law Students भी अप्लाई कर सकते हैं।

Exam mode and Pattern –

AIBE 20 एक Offline (Pen-and-Paper) एग्जाम होगा जिसमें कैंडिडेट्स OMR शीट पर आंसर देंगे। यह एग्जाम 11 भाषाओं में करवाया जाता है, जिनमें इंग्लिश और हिंदी भी शामिल हैं।

विवरण (Details) जानकारी (Information)
Question Type 100 Multiple Choice Questions (MCQs) होंगे।
Duration 3 घंटे।
Marking Scheme हर सही आंसर के लिए +1 मार्क मिलेगा। कोई Negative Marking नहीं होगी।
Exam Type Open Book Exam (केवल Bare Acts ले जा सकते हैं, पर्सनल नोट्स अलाउड नहीं)।

 

AIBE देश के 53 शहरों में आयोजित किया जाता है और कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के समय अपने मनपसंद शहर और भाषा का चुनाव कर सकते है |

Leave a Comment