UPSC CAPF AC Exam 2025 Final Timetable जारी – 3 August को परीक्षा, जानें शिफ्ट और पेपर डिटेल्स

Telegram Group Join Now

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) Assistant Commandant लिखित परीक्षा 2025 का Final Timetable जारी कर दिया है। यह Exam 3 August 2025 (Sunday) को देशभर के Centers पर आयोजित की जाएगी और कुल 357 Posts के लिए वैकेंसी होगी।

Capf assistant commandant written exam date and time

परीक्षा दो Shifts में संपन्न होगी। पहली Shift में Paper‑1 सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा, जिसमें General Ability & Intelligence के MCQ Questions पूछे जाएंगे। दूसरी Shift में Paper‑2 दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें General Studies, Essay & Comprehension के Descriptive Questions शामिल हैं।

Exam pattern –

Paper‑1 कुल 250 Marks का होगा और सभी Questions Hindi/English दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे। Paper‑2 में कुल 200 Marks के प्रश्न होंगे, जिनमें Essay (Hindi/English) और English Comprehension & Language Skills का समावेश रहेगा।

इस भर्ती के लिए Online Application 5 March 2025 से 25 March 2025 तक जमा किए गए थे, OTR Correction 26 March से 1 April 2025 के बीच हुई। Admit Card July 2025 में UPSC की Official Website upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा।

Also Read: CBSE बोर्ड में दो बार होंगी 10th की बोर्ड परीक्षाएं, आ गयी नई घोषणा

Also Read: SBI PO की 541 पदों पर भर्ती: SBI PO Vacancy 2025 Notification pdf

Leave a Comment